
यूरिया जब्त, 5 लोगों पर हुई थी प्राथमिकी दर्ज
अररिया(रंजीत ठाकुर): घूरना थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या -193/27 से सटे बबुआन पंचायत के महेशपट्टी वार्ड संख्या 09 में बीते रविवार की देर रात यूरिया खाद की कालाबजारी की सूचना पर घूरना थानाध्यक्ष के द्वारा छापेमारी की गई थी, जिसमें अलग अलग स्थानों से कुल 40 बोरी यूरिया जब्त किया गया था। यह कार्रवाई पुलिस के अनुसार बबुआन पंचायत के महेशपट्टी वार्ड 09 निवासी विशु यादव के दरवाजे से पुआल से ढका 08 बोरा, रामदेव यादव के दरवाजे से सात बोरा, कारी यादव के दरवाजे से 9 बोरा, जागेश्वर यादव के दरवाजे से 8 बोरा तथा इंद्रदेव यादव के घर से 8 बोरा जप्त किया गया था।
जप्त यूरिया खाद की जानकारी पुलिस के द्वारा कृषि समन्वयक नरपतगंज सूर्यकांत कुमार कृषि विभाग को दिया गया। कृषि समन्वयक ने जप्त खाद की सूची बनाकर थाना अध्यक्ष घूरना को दिया। थाना अध्यक्ष ने समन्वयक के द्वारा दिए गए सूची के अनुसार कांड संख्या 135/23 दिनांक 19 मार्च को दर्ज कर 5 लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिसको लेकर मीडिया के सामने पीड़ित किसानों ने बताया कि हम लोग नो मैंस लैंड के समीप बसे हुए हैं, हम छोटे किसान हैं, खाद की किल्लत को देखते हुए समय पूर्व से ही थोड़ा-थोड़ा करके यूरिया खाद इकट्ठा करके रखते हैं, ताकि समय पर खेती कर सकें, खासकर हम लोग अभी मक्का के खेत में डालने के लिए खरीदे हुए थे।
उनलोगों ने कहा की यूरिया खाद खरीद ने पर कोई दुकानदार बिल या मेमो नहीं देता है जबकि हम लोगों के पास जमीन का लगान रसीद भी उपलब्ध है।वहीँ एक महिला ने बताया की मेरे पति विगत 3 वर्षों से विदेश में काम कर रहे हैं, थाना अध्यक्ष के द्वारा मेरे पति का भी नाम दर्ज कर दिया गया, ऐसी स्थिति में हम लोगों के ऊपर खाद तस्करी का मामला दर्ज करना कहीं ना कहीं फ़साने का काम किया जा रहा है।
क्या कहते हैं बबुआन पंचायत के सरपंच लोचन कामैत-
इस बाबत श्री कामैत ने बताया कि मुझे भी इस घटना के संबंध में जानकारी मिला है, पता किए जाने पर यह पता चला कि निर्दोष किसानों को तस्करी के मामले में आरोपी बनाया गया है। जांच का विषय है। उन्होंने कहा प्रशासन गंभीरता से इस मामले की जांच करें।
क्या कहते हैं घूरना थाना अध्यक्ष राजनंदनी-
इस बाबत थाना अध्यक्ष घूरना ने बताया कि सूचना के आधार पर उक्त सभी व्यक्तियों के घर की तलाशी लिया गया जिसमें से कुल पांच व्यक्तियों के घर से अलग-अलग स्थानों से छुपाये गए 40 बोरी यूरिया खाद पुआल से ढका हुआ जप्त किया गया था।
क्या कहते हैं कृषि नोडल पदाधिकारी नरपतगंज विशाल आनंद-इस बाबत नोडल पदाधिकारी नरपतगंज ने बताया कि थाना अध्यक्ष के द्वारा सूचना दी गई थी कि 40 बोरा यूरिया खाद जप्त किया गया है। सूचना पर कृषि समन्वयक सूर्यकांत कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कानपुर फर्टिलाइजर एवं केमिकल्स लिमिटेड नामक यूरिया को सैंपल जांच के लिये भेजा गया है। जांचों उपरांत आगे की कार्यवाही की जाए।