सिपाही का, ट्रक से वसूली करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल!
दानापुर, (खौफ 24) बिहार पुलिस की छवि सुधारने को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय निरंतर प्रयासरत दिखती है और आम जनता के बीच में भय मुक्त वातावरण और पुलिस प्रशासन की स्वच्छ और सुंदर छवि को लेकर समय-समय पर कनीय से लेकर वरीय अधिकारियों के लिए दिशा – निर्देश भी जारी करते रहती है। इस बीच कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो विभाग को कलंकित करने में तनिक भी नहीं घबराते हैं और रिश्वतखोरी की घटना को खुले आम अंजाम देते दिखते है। वही सोशल मीडिया पर वर्दी में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल भी होता रहता है ऐसा ही एक वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति ट्रक चालक से वसूली करते दिख रहा है।
वायरल वीडियो के संबंध में दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा था जिसमें पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति ट्रक चालक से कुछ लेते दिख रहा है वीडियो के संज्ञान में आते ही वीडियो की प्रमाणिकता की जांच की गई इसके बाद वीडियो सही पाया गया जांच के क्रम में पता चला कि वीडियो शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाला चौक का है जिसमें पैसा लेते सिपाही व्यक्ति की पहचान हो गई है, सिपाही व्यक्ति का नाम त्रिभुवन पांडे है और वह ट्रैफिक में पीटीसी के दायित्व में है।सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो की सत्यता के बाद सारी घटनाओं को सही पाया गया इसलिए मामले को लेकर गंभीर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ में निलंबन और बर्खास्तगी की प्रक्रिया की कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है इसके अलावा भी दोषी के खिलाफ विभाग की ओर से भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।