मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया जा रहा

पटना, (खौफ 24) गुरुवार, दिनांक 23.10.2025ः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा की गई। पदाधिकारियों को 66 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के अनुरूप बहुआयामी गतिविधियों का सतत आयोजन करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण जिला में जीविका, आईसीडीएस, नगर निगम, पटना स्मार्ट सिटी, कल्याण, एनसीसी, एनएसएस, खेल, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सहित विभिन्न विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसे लगातार जारी रखने की आवश्यकता है।

डोर-टू-डोर विजिट, नॉक-द-डोर, नो-योर-बूथ, मार्च टू बूथ, सेल्फी विथ बूथ, कास्ट-योर-वोट, आई विल वोट ऑन नवम्बर सिक्स, पटना वोट्स ऑन सिक्स्थ नवम्बर जैसे अभियानों के माध्यम से हर निर्वाचक तक पहुँचा जाए तथा उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के चुनावों में शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता देखी गई थी। यह अच्छी बात नहीं है। इसमें परिवर्तन लाने की जरूरत है। अधिकारीगण मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट एवं सोसाईटिज में विशेष अभियान चलाकर लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए उन्मुखीकरण करें। रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक करें, उनके माध्यम से एक-एक मतदाता से मिलें तथा उन्हें 6 नवम्बर को मतदान करने का आह्वान करें।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सबकी भागीदारी लोकतंत्र की मज़बूती के लिए आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की समृद्धि में आपका एक-एक वोट अहम है। आप सभी प्रजातंत्र के इस महापर्व बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही, अपने सभी परिवारजन, सगे-संबंधियों एवं परिचितों को भी मतदान करने हेतु अभिप्रेरित करें।

वीटीआर में वृद्धि के लिए टारगेटेड इंटरवेंशन तथा मल्टीडाइमेन्शनल एप्रोच जारी रखने का डीएम ने दिया निदेश

विदित हो कि जिलाधिकारी के निदेश पर निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे ज़िला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नॉक-द-डोर, नो-योर-बूथ तथा कास्ट-योर-वोट जैसे अभियान से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम को जन अभियान का रूप दिया गया है जिससे शत-प्रतिशत मतदाताओं तक पहुँच बनाई जा सके। हर कार्यक्रम को मतदाता जागरूकता थीम पर आयोजित किया जा रहा है। रात्रि चौपाल, चुनाव पाठशाला, वोटर अवेयरनेस फोरम, ह्यूमन चेन, साईकिल रैली तथा अन्य गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सतत रूप से अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। गाँव-गाँव एवं शहर-शहर में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की ज़िलाधिकारी की अपील गूंज रही है।

जिलाधिकारी के निदेश पर क्षेत्रीय पदाधिकारीगण अभियान चलाकर जिला के शत-प्रतिशत घरों के हर एक मतदाता से सम्पर्क कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने वीटीआर में वृद्धि के लिए अधिकारियों को टारगेटेड इंटरवेंशन तथा मल्टीडाइमेन्शनल एप्रोच जारी रखने का निदेश दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत समृद्ध है। हमारे यहाँ के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। हमारे फर्स्ट-टाईम वोटर्स सहित सभी युवा हमारे ब्रैंड एम्बेसडर हैं। जिलाधिकारी ने उनसे अपील करते हुए कहा कि लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए अभिप्रेरित करें तथा सभी निर्वाचकों को 6 नवम्बर को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा है कि लोकतंत्र की जननी के रूप में दुनियाभर में प्रतिष्ठित हमारे राज्य की राजधानी ऐतिहासिक जिला पटना के सभी निवासी लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लें तथा 6 नवम्बर को सभी निर्वाचक अवश्य मतदान करें। मतदान करने से आपको गर्व की अनुभूति होगी। इसबार हमारे प्यारे ज़िलावासी मतदान का रिकॉर्ड स्थापित करें।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

विदित हो कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मेरा वोट-मेरा अधिकार, मतदान जरूर करेंगे हम; वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम; चुनाव का पर्व, देश का गर्व; नथिंग लाईक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर जैसे मतदाता जागरूकता को प्रेरित करने वाले नारों से गाँवों एवं शहरों में स्वीप-कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी तथा कर्मीगण लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर विजिट किया जा रहा है। मेंहदी प्रतियोगिता, शपथ-ग्रहण, स्लोगन, रैली, रंगोली, रात्रि चौपाल, संगोष्ठी, पद यात्रा, खेल, वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला, पदयात्रा सहित विभिन्न परंपरागत एवं आधुनिक माध्यमों तथा कार्यक्रमों से मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। ज़िला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जिला प्रशासन, पटना का स्वीप अभियान अब जन-जन का अभियान बन चुका है। घर-घर से एक ही आवाज़ आ रही है: 6 नवंबर को मतदान जरूर करेंगे।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में फर्स्ट-टाईम वोटर्स, युवा एवं महिला मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी निभाने तथा मतदान के दिन सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया जा रहा है। चुनाव में मतदान करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना के संदेश के साथ पटना में सघन अभियान चलाया जा रहा है। नगर निकायों द्वारा नो योर बूथ अभियान के तहत मतदाताओं को उनके बूथ के बारे में बताया जा रहा है। वहीं जीविका के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में नॉक-द-डोर अभियान के तहत हर घर दस्तक देकर बूथ के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी जा रही है। कल्याण विभाग से विकास मित्रों के द्वारा भेद्य टोला में हर घर दस्तक देकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं उन्हें उनके मतदाता सूची में नाम तथा बूथ की जानकारी दी जा रही है। प्रखंडों के स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर मतदाताओं को चुनाव के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। आईसीडीएस, जीविका एवं पीडीएस का आधार विस्तृत होने के कारण ज़िला प्रशासन द्वारा उनके साथ भी सघन स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में आपका मत ही आपकी आवाज है। इस बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में आप मतदान करके अपनी अभिव्यक्ति को मजबूती दें। इससे पूरे पटना जिला के मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।

ज़िलाधिकारी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से विभिन्न अभियान पूरे जिला में चला कर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है वह आने वाले दिनों में मतदाताओं के सहयोग से एक मिशाल के रूप में कायम होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सहभागितापूर्ण वातावरण में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। मतदाता मतदान करने के लिए एपिक या 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक मान्य पहचान दस्तावेज़/आईडी प्रूफ़ लेकर मतदान केन्द्र पर आएँ। उन्हें हर सुविधा प्राप्त होगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं को सुनिश्चित किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, साईनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। डीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और वरिष्ठ मतदाताओं की जरूरतों के प्रति प्रशासन जागरूक एवं सतर्क है और उनके लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान में प्राथमिकता, ग्राउंड फ्लोर पर पोलिंग स्टेशन, रैंप जैसी बुनियादी सुविधाएं रहेगी। साथ ही वैकल्पिक होम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण पटना जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। हमलोग पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं। हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे वोट जरूर दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। चुनाव में उच्च मतदान प्रतिशत से हमारा गौरवशाली लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे एक नया आयाम मिलेगा।

हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आप आगे आएँ और गर्व से वोट डालें। आपका मत हमारे समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम देगाः जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999