
दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर किया पति तो पत्नी ने किया जीवनलीला समाप्त
नालंदा, राकेश। नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी. घटना सिलाव थाना क्षेत्र बाज़ार बायपास स्थित एक किराए के मकान में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सिलाव थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है. मृतका की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव निवासी प्रेम राज उर्फ कौशल की पत्नी सपना कुमारी के तौर पर किया गया है, जो ज़िले के सिलाव बाज़ार में अपने भाई के साथ किराए का कमरा लेकर नर्सिंग की पढ़ाई पढ़ रही थी. एक साल पहले सपना की शादी हुई थी वह मूल रूप से गया ज़िले के महकार थाना क्षेत्र खुखरी गांव निवासी गणेश प्रसाद की पुत्री है.
मृतका के भाई का आरोप है फरवरी 2023 में सपना की शादी हुई थी शादी के बाद पति द्वारा मोटरसाइकिल की मांग किया था जिसे हमलोग पूरा कर दिए थे अब बुलेट गाड़ी की मांग कर रहा थे जिसे देने में हमलोग असमर्थ थे. एक दिन पूर्व सपना के पति प्रेम राज उर्फ कौशल सिलाव पहुंचा और बहन सपना को दहेज के लिए पड़ताड़ित कर रहा था, इसी कारण बहन तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस वक़्त वो फांसी लगाई उस वक़्त पति वही मौजूद था, लेकिन बचाया नहीं! साले को सूचित कर कहता है कि जल्दी पावापुरी अस्पताल आओ सपना बीमार पड़ गई है.
जब वह वहां पहुंचता है तब तक बहन की मौत हो चुकी थी. वहीं, घटना के संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान ने बताया कि महिला अपने कमरे में फांसी लगा ली थी जिसके बाद भाई और पति द्वारा फांसी के फंदे से उतारकर पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई की जाएगी.
()