सांप्रदायिक आधार पर और बंटने नहीं देंगे, मुरादाबाद में दहाड़े विनोद बंसल

मुरादाबाद(खौफ 24): विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्री रामोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा पीतांबर पुर यानि मुरादाबाद महानगर में निकाली गई। जिसमें मुख्य वक्ता विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल, कार्यक्रम अध्यक्ष सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणीत गुप्ता उपस्थित रहे।

इस मौके पर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर अमेरिका में जॉर्जिया की असेंबली हिंदूफोबिया के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करती है, तो दूसरी ओर भारत में सेक्युलर व जिहादी बिरादरी के लोग इसी बीमारी से ग्रस्त हैं। देश भर में वर्ष प्रतिपदा 2080 (22मार्च) से शुरू हुए देशव्यापी श्री राम महोत्सव व श्री राम नवमी के हजारो कार्यक्रमो ने सम्पूर्ण देश मे एक नव चेतना का संचार किया है। किंतु हिंदू फोबिया से ग्रस्त कुछ राजनेता, जिहादी जमात को उकसाने में जुटे हैं।

उसी के परिणाम स्वरूप चाहे बात बिहार की हो, बंगाल की हो, झारखंड की हो या अन्य राज्यों की,कट्टरपंथी जगह-जगह पत्थरबाजी व अन्य प्रकार से आक्रमण कर हमारी धार्मिक यात्राओं को रोकने व हिंदू समाज को डराने की धृष्टता कर रहे हैं, यह अस्वीकार्य है। जब भी हिंदुओं की धार्मिक यात्राओं की बात होती है, शासन-प्रशासन व स्थानीय पुलिस द्वारा “संवेदनशील” बता हमें मुस्लिम इलाके का डर दिखा कर उस ओर जाने से रोक दिया जाता है, यह अब सहन नहीं करेंगे। जो मुस्लिम इलाका था वो तो पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में जा चुका अब और बंटवारा नहीं सहेंगे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें जो सेवा, समरसता, राष्ट्रीयता व मर्यादा का पाठ पढ़ाया है तो वहीं प्रण किया कि “निशिचर हीन करउँ महि. आक्रमणकारी जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई में यदि कोई कोताही बरती गई या निर्दोष हिंदुओं को फंसाने का प्रयास किया गया, तो हिंदू समाज भी यथोचित कार्रवाई के लिए विवश होगा। विहिप प्रवक्ता ने कहा कि अगली रामनवमी से पूर्व, हिंदू समाज का सदियों से प्रतीक्षारत, भगवान श्री राम के गर्भ ग्रह का निर्माण पूर्ण होकर रामलला अपनी जन्मस्थली में विराजमान हो जाएंगे। हमारा अगला लक्ष्य संपूर्ण भारत को राममय बनाकर रामत्व की ओर लौटाना होगा। साथ ही साथ आज से मुरादाबाद को पितांबरपुर के नाम से बोलेगे।

शोभा यात्रा को रवाना करने से पूर्व श्री बंसल ने प्रांत मंत्री डॉ राजकमल के साथ भगवान वाल्मिकी मंदिर में मत्था टेक वाल्मिकी समुदाय के लोगों के साथ भोजन किया तथा रेलवे स्टेशन जाते हुए कान्हा गौ सेवा ट्रस्ट की गौ शाला जाकर गौ सेवा भी की।

इस अवसर पर विहिप के प्रांत मंत्री डॉक्टर राजकमल गुप्ता, विभाग मंत्री भवनीश सेंगर, प्रांत सह-संयोजक गौरव भटनागर, विभाग अध्यक्ष सतीश अरोरा, महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, विशाल द्रविड़, महानगर संयोजक अभिनव भटनागर, साकार भटनागर, अक्षत मेहरोत्रा, पंकज नागर, नवदीप, विपिन गुप्ता, राजीव ठाकुर, रजत, अनिल कठेरिया, रिंकल, अश्वनी, गौरव कश्यप, राहुल, प्रकाश, शक्ती, आकाश, अनिकेत, आदित्य, सुधांशु, भारी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे। भवदीय साकार भटनागर महानगर सह प्रचार प्रसार प्रमुख

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999