महिला की मौत, सात माह की दूध मुंही बच्ची व पति भी गंभीर रूप से घायल

धनबाद(खौफ 24): तोपचांची जीटी रोड में मंगलवार की शाम एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इसमें महिला को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी है,इस घटना में एक महिला की मृत्यु मौके पर ही हो गई, जबकि एक सात माह की दुधमुंही बच्ची और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगंज थाना क्षेत्र के जरमुनई निवासी झंटू विश्वकर्मा अपनी बाइक से अपनी पत्नी ममता देवी और बेटी तानवी के साथ अपने ससुराल सरिया के भरकट्ठा से अपना घर लौट रहे थे,

इस दौरान तोपचांची थाना क्षेत्र के दयाबांस पहाड़ के समीप जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार से जा रही टर्बो की चपेट में आ गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्ची तानवी बाइक से सड़क पर काफी ऊपर तक तक उछल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं झंटू विश्वकर्मा भी काफी गंभीर अवस्था मे घायल है.घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।सड़क दुर्घटना में महिला के मृत्यु की सूचना पर काफी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर जीटी रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही तोपचांची और राजगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999