
महिलाओं ने किया सावन मिलन समारोह का भव्य आयोजन
पटना सिटी, (खौफ 24) स्टार गैलेक्सी सोसायटी दीदारगंज के तत्वावधान में सावन मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया इसमें महिलाओं ने पारंपरिक हरी-भरी परिधानों में सज धज कर सावन की रौनक मैं चार-चांद लगा दिया शुभारंभ महिलाओं ने कजरी लोकगीत और फिल्मों गीतों पर जमकर थिरकी महिलाओं ने मेहंदी रचाकर और हरी हरी चूड़ियां पहनकर पारंपरिक रंग में खुद को रंगा और खुशियों को साझा किया इस उतसवी माहौल के बीच रोचक खेल नृत्य अन्य मनोरंजक गतिविधियां हुई कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या संतोषी सपना रागिनी ममता बबीता रोशनी सहित अनेक महिलाएं सक्रिय थी