
कुएं में गिरा ऊंट जेसीबी मशीन से कुएं के पैरलर गड्ढा खोदकर किया गया रेस्क्यू
पटना, (खौफ 24) पटना के मालसलामी थाना के गुरु के बाग के नजदीक एक ऊंट शुक्रवार को कुएं में गिर पड़ा। ऊंट के कुएं में गिरते ही वहां अफरा तफरी मच गई। ऊंट के मालिक ने कुएं से ऊंट को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुआं से ऊंट नहीं निकल सका। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पटना के मालसलामी थाना को दी। पटना पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम की मदद से घटनास्थल पर एक जेसीबी मशीन मंगवाया और एक क्रेन जिसके बाद जेसीबी मशीन से कुएं के नजदीक एक गड्ढा खोदकर ऊंट को रेस्क्यू किया गया।पटना के मालसलामी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि गुरु के बाग में नगर कीर्तन शोभायात्रा के लिए हाथी और ऊंट मंगाया गया था। चारा खाने के क्रम में ऊंट अचानक कुएं में गिर गया था, जिससे रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है।
गुरु के बाग से सिखों के लिए एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है । शोभा यात्रा के लिए बड़े पैमाने पर हाथी, ऊंट सहित कई कलाकारों का जमावड़ा गुरु के बैग में शुक्रवार को लगना शुरू हो गया था। उसी दौरान एक ऊंट चारा खाने के दौरान अचानक गुरु के बाद स्थित कुएं में गिर गया। ऊंट के कुएं में गिरते ही ऊंट के मालिक ने ऊंट को कुएं से निकलने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद भी ऊंट कुएं से जब नहीं निकला ! कुएं को आधा तोड़कर जेसीबी मशीन से रास्ता बनाया गया। इसके बाद घंटो प्रयास के बाद कुएं में गिरे ऊंट को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकल गया। इस बीच वहां सैकड़ो लोगों की भीड़ इस रेस्क्यू को देखने के लिए लगी रही।ऊंट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया !