
गाजा के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार, एक बाइक भी जप्त!
अररिया, रंजीत ठाकुर। फुलकाहा थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बोरी में पैक 27 किलो बाइक पर लदे गाजा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाशिल की है।गिरफ्तार व्यक्ति पथराहा पंचायत के सरपंच पति मोहम्मद वाकिफ तथा मोहम्मद तौहीद दोनों साकिन पथराहा, थाना घूरना, जिला अररिया का निवासी बताया गया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की घूरना अचरा सड़क मार्ग से तस्कर गाजा का बड़ी खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र के बाजारों ले जाने वाला है।सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर पुलिस बलों के साथ पहुंच कर वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया थोड़ी देर बाद ही उक्त गिरफ्तार व्यक्ति बाइक लेकर पहुंच गया जिसे जांच करने पर उनके पास से 27 किलो गाजा बरामद हुआ। जिनकों थाना लाया गया और पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।
()