
अतीत के इतिहास को पढ़े ओवैसी बाबू जिन्ना सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के गड़वार ब्लॉक के रतसर कला नगर पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान बलिया लोकसभा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने ओवैसी के बयान को लेकर कहा की ओवैसी मेरे साथ सांसद है उनकी बेचैनी है कि हम मुसलमान के सबसे बड़े नेता हो जाए। पांच सौ साल तक मुगल शासन किए है हजारों साल पहले त्रेता युग में राम शासन किए है कृष्ण शासन किए है हम तो भी यह कह सकते है।मुगल शासन के पहले हम लोगो ने भी शासन किया है ओवैसी को मैं बताऊंगा की अतीत के इतिहास को पढ़ लो।
इस देश में इसी तरह के लोग मुहम्मद जिन्ना जैसे पढ़े लिखे लोग ऐसे ही हुए तो देश बाटने लगे।उनको लगा की पाकिस्तान बट जायेगा तो मेरी हुकूमत बनेगी पाकिस्तान में।क्या हुआ मुहम्मद अली जिन्ना का उनके घर के लोग जानते है और उनके खानदान के लोग जानते है।पाकिस्तान बाटने के बाद भी भारत में उससे ज्यादा मुसलमान रह गए। इस तरह की बटवारे की भारत में करते है तो वह देश के लिए नुकसान करते है अपने लिए भी नुकसान करते है।पांच सौ साल से ज्यादा के मुसलमान तो नही मुसलमान तो जब बने हिंदुस्तान में वो तब्दील होकर बने है
इसके पहले तो हिंदू थे वो को हिंदू से मुसलमान बन है तो उनके मन में जो बहुत से ऐसे मुसलमान है जिनको राम से श्रद्धा है, कृष्ण जी से श्रद्धा है, शंकर जी से श्रद्धा है ओवैसी अगर अकेले मुसलमान के नेता बनने के लिए व्याकुल होंगे तो मैं संसद में मिलूंगा तो फोन से बात करूंगा कि और बोल दूंगा की ऐसा काम मत करों बाबू जिन्ना तो अब भारत में पैदा होने वाला नही है।मुसलमानों से अपील पर कहा की प्रधानमंत्री अपील कर दिए है और उस संबंध में मुसलमानों से मेरी भी अपील है उस में संबद्ध है।
()