देश के गृहमंत्री अमित शाह आज तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए
पटना(खौफ 24): तख्त पटना कमेटी ने तख्त साहिब के आस पास सौंदर्यकरण की मांग गृह मंत्री के समक्ष रखी पटना देश के गृहमंत्री अमित शाह आज तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए। माननीय गृहमंत्री के तख्त साहिब आगमन पर तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
तख्त साहिब पर उन्हंे सिरोपा व कृपाण भेंट किया गया। इस मौके पर उन्हें गुरु महाराज के शस्त्रों के दर्शन भी करवाए गये। इस मौके पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा एवम भाजपा के अन्य नेतागण भी मोजूद रहे।तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही ने बताया कि कमेटी ने तख्त साहिब के आसपास सौंदर्य करण केंद्र की सरकार से करवाने की मांग रखी है। उन्होंने बताया कि माननीय गृह मंत्री ने तख्त साहिब दर्शन करने पर स्वयं को सौभाग्यशाली बताया।