
एटीएम कार्ड बदलकर 30,000 रुपये की ठगी
नालंदा, अन्नू जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित आशुतोष सागर ने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10:28 बजे वह बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने गए थे। एटीएम में तकनीकी दिक्कत आने पर उन्होंने वहां लिखे एक नंबर (8409646347) पर कॉल किया।
फोन पर व्यक्ति ने खुद को बैंक गार्ड बताते हुए मदद के बहाने उन्हें नालंदा मेसेज के पास बुलाया। इसी दौरान पीड़ित का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से तीन बार में 30,000 रुपये निकाल लिए गए।
पीड़ित ने बताया कि ठगी के बाद रामचंद्रपुर स्थित एटीएम से पैसे निकाले गए। उन्होंने थाना से मामले की जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने आवेदन लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
सावधानी:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम से पैसे निकालते समय सतर्क रहें और अनजान नंबरों पर कॉल करने से बचें। बैंक कभी भी फोन पर एटीएम डिटेल नहीं मांगता है।