
हथियार के बल पर किराना व्यवसायी से लुटे 50 हजार
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा बीरपुर मार्ग में रविवार की शाम डुमरिया रिंग बांध के समीप फुलकाहा बाजार से कलेक्शन करके जा रहे किराना व्यवसायी फारबिसगंज पोस्ट आफिस चौक निवासी सुमन भगत एवं प्रवीण गुप्ता से बेखौफ बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है। व्यवसाय एक बाइक पर दो लोग सवार होकर फुलकाहा बाजार से किराना दुकानदार से कलेक्शन करके फारबिसगंज जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही डुमरिया रिंग बांध के पास पहुंचा की पश्चिम की ओर से अपाचे बाइक पर हथियार से लैस दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने हथियार दिखाकर पहले पैकेट से रूपया लूटने के बाद व्यवसाय को मारपीट कर सड़क पर धकेल दिया।
जिससे एक किराना व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार दोनों अपराधी बथनाहा की ओर भाग निकले। जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा 112 की टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर 112 की पुलिस वाहन टीम मौके पर पहुंचकर घायल व्यवसाय को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। इधर घटना के बाद फुलकाहा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। इधर व्यवसाय से लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। किराना व्यवसायी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि फुलकाहा बाजार से किराना दुकानदारों से रुपया कलेक्शन कर वापस फारबिसगंज जा रहे थे।
उसी दौरान बथनाहा बीरपुर मार्ग में डुमरिया रिंग बांध के समीप पश्चिम की दिशा से आ रहे अपाचे बाइक पर हथियार से लैश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। जिस वक्त अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे उसी वक्त जब पैकेट से रुपया नहीं निकल रहे थे तो अपराधियों ने हथियार तान दिया और गोली मारने की धमकी दी जिसके बाद जबरदस्ती पैकेट से रुपया निकालने के बाद मारपीट कर सड़क पर गिरा दिया जिससे एक पैर फैक्चर हो गया। जिसके बाद फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया। इस संदर्भ में फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गई दोनों अपराधियों की गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।