
अभियंता विनोद राय के आवास से 52 लाख कैश और लाखों के जेवरात बरामद!
बिहार की राजधानी पटना के आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को मधुबनी में तैनात ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के पटना स्थित भूतनाथ रोड के पास आवास पर छापा मारकर 52 लाख कैश और 26 लाख के जेवरात बरामद किया है. इसके अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति और निवेश के दस्तावेज मिले हैं.
कैश इतना था कि टॉयलेट का पाइप तक जाम हो गया था।नगर निगम की मदद से यह कैश निकाला जा सका. इंजीनियर के घर वालों ने कार्रवाई से बचने के लिए कैश में आग लगा दी थी. लाखों की करेंसी जल गयी।विनोद कुमार राय गिरफ्तार इओयू ने विनोद कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है. टीम को घर में प्रवेश करने में बाधा उत्पन्न करने, अभद्र व्यवहार के लिए राय की पत्नी बबली राय के विरुद्ध भी कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.गिरफ्तार इंजीनियर से पूछताछ चल रही है।