कंटेनर गाड़ी में 960 लीटर शराब बरामद हुआ है

शेरघाटी(अरुणनजय): शहर के नेशनल हाईवे 2 के किनारे से मंगलवार की देर रात शेरघाटी थाने की पुलिस ने मध निषेध पटना के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक कंटेनर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 38 4470 है जोकि बाबा रामदेव लाइन होटल नेशनल हाईवे 2 शेरघाटी के पास से पकड़ा गया वही पुलिस को आते देख कंटेनर का ड्राइवर एवं खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा उसके बाद गाड़ी की तलाशी की गई तो तलाशी के दौरान उसमें लगा हुआ 500 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया गया

जिसमें जिसमें रॉयल ग्रीन वाइन 750ml का 101 कार्टून जबकि कुल 12 कार्टून में कुल 909 लीटर शराब हैं जबकि 775 ईमेल का 250c कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल कुल 25 सौ 65 लीटर शराब है वही 180ml का 144 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल जबकि 960 litre लीटर बरामद हुआ है साथी गाड़ी कंटेनर भी बरामद किया गया है उक्त कंटेनर के माध्यम से पंजाब राज्य से बिहार राज में भारी मात्रा में शराब का खेत का तस्करी की जा रही थी वही गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जप्त किया गया है एवं शराब को भी जबकि गई है

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उक्त घटना की जानकारी शेरघाटी एएसपी के रामदास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दिया कि तलाशी के दौरान कंटेनर से मोबाइल बरामद भी किए गए हैं जबकि मोबाइल शराब एवं डाटा केबल भी बरामद किए गए हैं उक्त छापेमारी दल में शेरघाटी थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद इमरान एवं सशस्त्र बल के पुलिस जवान लोग तैनात थे इधर एसपी ने बताया कि बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 अनुसंधान प्रारंभ की गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999