बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन शातिर गिरफ्तार!

मुजफ्फरपुर पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य को 6 चोरी की बाइक से साथ किया गया है गिरफ्तार।बताया जा रहा है कि सभी सदर थाना क्षेत्र के किराए के एक मकान में चोरी की बाइक को रख करके दुसरे गिरोह को बेचने का काम किया करता था। पकड़े गए बाइक के लुटेरों का रहा है कई अन्य घटनाओं में संलिप्तता।इस मामले में SDPO 2 विनिता सिन्हा ने दी जानकारी।

बताया जा रहा है की शहर में सक्रिय बाइक चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ में लगातार करवाई किया जा रहा है। इसी दौरान में पुलिस ने चलाई जा रही अभियान में मिली है सफलता।यह बताया जा रहा है कि सदर थाना की पुलिस ने एक निजी मकान में लिए गए किराए के मकान में चोरी की बाइक को रखे हुए हैं।जिसके बाद पुलिस ने रेड किया और मौके पर से 6 चोरी की बाइक को जब्त किया गया है। सभी प्रोफेशनल बाइक चोरी करने वाले शातिर है। और लोकल लेवल पर मास्टर चाभी की इस्तेमाल कर बाइक की चोरी किया करते थे।और फिर सभी बाइक को एक जगह पर लाकर के महज कुछ ही रुपए में बेच दिया करते थे। पकड़े गए आरोपी में से तीन सदस्य को पकड़ा गया है जबकि अन्य के खिलाफ करवाई किया जा रहा है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पूरे मामले में एसडीपीओ 2 टाउन विनिता सिन्हा ने बताया बाइक की चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ करवाई में तीन शातिर को पकड़ा गया है जिसके पास से 6 चोरी की बाइक बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी में से रोहित आकाश और शिवनारायण शाह के ऊपर सदर अहियापुर थाना क्षेत्र में पूर्व से मामले लूट और मारपीट के दर्ज रहे हैं। इस मामले में पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है। जबकि इस गिरोह से जुड़े हुए अन्य शातिर बदमाश की जानकारी को जुटा रही है।यह लोग रेकी करके बाइक की चोरी किया करते थे और लोकल स्तर पर बाइक को चोरी कर बेचने का काम किया करते थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999