
यात्री का बैग बरामद कर यात्री को सुपूर्द किया गया
गया, (खौफ 24) द्वारा रेल नियंत्रण कक्ष पटना जं० को सूचना दिया गया की मो० समीम पे०-कलीगु उद्दीन, सा०-अलीगंज, थाना-चंदौती के रहने वाले गया के द्वारा रेल नियंत्रण कक्ष पटना जं० को सूचना दिया गया की मेरा लड़का गाड़ी सं0-13350 सिगरौली एक्सप्रेस से पटना से गया आ रहा था। यात्रा के दौरान उसका बैग भुलवश उक्त गाड़ी में ही छुट गया।
प्राप्त सूचना के आलोक में रेल पुलिस पटना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री के छुटे बैग को सोननगर रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन से बरामद कर लिया गया। बरामद बैग को पहचान कराते हुए सही सलामत उसके स्वामित्व को सुपूर्द करा दिया गया। उनके द्वारा रेल पुलिस पटना का आभार व्यक्त किया गया।