तख्त प्रबन्धक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री एवं बाबा मोहिन्दर सिंह जी का किया स्वागत

पटना सिटी (खौफ 24): पटना साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाष पर्व तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी एवं पटना की समुह साध संगत के द्वारा श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया।बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार विषेष तौर पर तख्त पटना साहिब माथा टेकने पहुंचे एवं सालस राय जौहरी दीवान हाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान सिंचाई मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। तख्त पटना साहिब कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह सचिव हरबसं सिंह एवं गुरविन्दरसिंह सदस्य सह उप चेयरमैन प्रकाश पर्व के द्वारा मुख्यमंत्री नीतिश कुमार बाबा मोहिन्दर सिंह जी कार सेवा यूके वाले, एवं अन्य अतिथियों का स्वागत सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व के उपलक्ष्य में तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा विषेष दीवान का आयोजन किया गया।

सुबह अमृत वेले से देर रात तक गुरबाणी कीर्तन निरन्तर चलता रहा जिसमें गुरुघर के कीर्तनी जत्थों ने पहुंचकर गुरबाणी कीर्तन संगतों को श्रवण करवाया। तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार भाई बलदेव सिंह के द्वारा अरदास की गई। इस मौके पर तख्त साहिब में अमृत संचार का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें संगत ने अमृत की दात प्राप्त की। जगजोत सिंह सोही ने कहा हमारी खुषकिस्मती है कि हमें नितीष कुमार जैसा मुख्यमंत्री मिला है जो हमेषा ही सिखों की भावनाओं की कदर करते हैं और स्वयं आगे होकर गुरु साहिबानों के पर्व मनाने के लिए कमेटी को पूर्ण सहयोग करते हैं। उन्होंने कार सेवा यूके वाले बाबा मोहिन्दर सिंह जी, बाबा इन्द्रजीत सिंह का भी आभार प्रकट किया जिनके अन्थक प्रयासों से सालसराए जौहरी निवास तख्त साहिब पर एवं राजगीर में भव्य गुरुद्वारा साहिब का निर्माण किया है इसके लिए कमेटी ने उनका खास तौर पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर बिहार गुरुद्वारा कमेटी के सूरज सिंह नलवा, महाराजा सिंह सोनू, दीपक लांबा, सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह, अमृतपाल सिंह बब्बू, मेजर चावला सहित अनेक गणमान्य षख्सीयतें मौजूद रही।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999