पोस्ट ऑफिस चौक से उड़ाया मोटरसाइकिल की चोरी प्राथमिकी दर्ज
फारबिसगंज(संवाद सूत्र): थाना क्षेत्र में चोर ने दिया घटना का अंजाम इस तरह आयदिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौक के निकट सिटी कार्ट मॉल के बगल में बीती दोपहर के करीब 2 :15 बजे अज्ञात चोर ने फारबिसगंज शहर के टेक्नोक्रेट्स कंपनी की मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। इस संबंध में टेक्नोक्रेट्स के डायरेक्टर अभय दुगड़ ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि वो अपनी मोटरसाइकिल को कंपनी के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार राय जिसका निबंधन संख्या बीआर के 4755 जो कंपनी के किसी काम से बाजार भेजे थे।
इसी क्रम में उनके द्वारा मोटरसाइकिल को सिटी कार्ट के बगल में खड़ी कर के बगल के दुकान में सामान खरीद रहे थे पुनः दुकान से बाहर निकलने पर गाड़ी नही देखे उसके बाद उनके प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार राय उक्त मोटरसाइकिल की काफी खोजबीन किया गया पर उक्त मोटरसाइकिल का कोई पता नही चला गाड़ी खोने की सूचना उनके प्रतिनिधि के द्वारा दी गई ।इसके बाद कंपनी के डायरेक्टर अभय दुग्गड़ ने बाइक चोरी की लिखित शिकायत फारबिसगंज थाना में की है। जिसका प्राथमिकी संख्या 1270/22 है।