
हल्ला बोल, एक जून को मतदान केंद्र की ओर चल”-मेगा स्वीप इवेंट का आयोजन
पटना, (खौफ 24) जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे ज़िला में सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
आज जिला प्रशासन,पटना एवं जीविका, पटना के समन्वय से लगभग 5500 जीविका दीदियों की उपस्थिति में “हल्ला बोल, एक जून को मतदान केंद्र की ओर चल”- मेगा स्वीप इवेंट का आयोजन रवाईच स्टेडियम, बख्तियारपुर, पटना में किया गया।
इस दौरान जीविका दीदियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन यथा कबड्डी, रस्सा-कशी, हस्ताक्षर अभियान, नुकड़ नाटक, मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत की प्रस्तुति, मानव शृंखला, मेहंदी, दौड़, रंगोली, मतदाता जागरूकता पर आधारित परिचर्चा आदि का आयोजन जीविका दीदियों ने किया। इस दौरान जागरूकता के ध्येय से सेल्फी पॉइंट का भी निर्माण किया गया था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, बाढ़ श्री शुभम कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में जीविका के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों की तारीफ की तथा उपस्थित सभी दीदियों से अपील किया कि 1 जून को होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु मतदान में सजग होकर मतदान करने केलिए अभिप्रेरित किया गया।
मतदाता जागरूकता पर आधारित परिचर्चा में उन्होंने उपस्थित लोगों के मतदान से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब दिये। उन्होंने इस दौरान मतदान से संबंधित जितनी भी भ्रांतियां थी, उनके मन में उठने वाले अनगिनत प्रश्नों के जवाब दिए। उन्होंने मतदाता पहचान पत्र न रहने की स्थिति में वैकल्पिक अन्य 12 दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि हम अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था को सिदृढ़ करने हेतु मतदान अवश्य करेंगे।
इस दौरान सभी उपस्थित लोगों के समक्ष मतदाता जागरूकता पर आधारित नुकड़ नाटक की प्रस्तुति जीविका दीदियों ने की जिसमें लोकगीत के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया गया।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश कुमार सासमल ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश वर्तमान समय में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था है। यह महापर्व पांच वर्षों में एक बार आता है। उन्होंने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक मूल्यों की समृद्धि हेतु इसमें हमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
अंत में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, बाढ़ श्री शुभम कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को “मतदाता-शपथ” दिलाई एवं कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। हमें मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। चुनाव के दिन सभी लोग अपने परिवार के साथ मतदान जरूर करें।
इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बख्तियारपुर, सीडीपीओ, बख्तियारपुर, बीपीआरओ, बख्तियारपुर, जीविका जिला परियोजना समन्वयन इकाई टीम, पटना, प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई टीम आदि मौजूद रहे।