
151 महिलाएं तथा कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकाली गई कलश शोभा यात्रा
अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस के मौके पर 151 महिलाओं तथा कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा सुबह सवेरे निकाली गई यह कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर फुलकाहा बाजार गांधी चौक होते हुए पोद्दार टोला होकर मानिकपुर धाम स्थित भोलेनाथ का मंदिर पहुंचा। जहां कलश यात्रियों ने कुँआ से कलश में जल भर कर मंदिर परिसर पहुंचा। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु साथ चल रहे थे । कलश शोभा यात्रा के दौरान फुलकाहा बाजार जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा तथा लोग जय बजरंगबली, हर हर महादेव के जयकारे के साथ ही कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में जोश भर रहे थे।
कलश शोभा यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा फुलकाहा बाजार को भगवा झंडा से पाट दिया गया था । वहीं भीषण गर्मी के वावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था । वहीं बाजार में जिस जिस रास्ते से कलश शोभा यात्रा गुजर रही थी उस रास्ते में लोगों के द्वारा जल का छिड़काव रोड़ पर किया जा रहा था ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो । वहीं स्थानीय समाजसेवियों तथा मंदिर कमिटी के लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए ठंढा जल का भी प्रबंध किया था । कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में खासकर मंदिर कमिटी के लोग तथा खासकर स्थानीय युवाओं की अहम भूमिका रही । इन लोगों के द्वारा इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाया गया ।