
ईंट पत्थर से कूचकर एक युवक की हत्या!
पटना, (खौफ 24) अथमलगोला थाना क्षेत्र के बुढरा गांव में बच्चों के कंचे खेलने के विवाद में जमकर पत्थरबाजी हुई।पत्थर की चोट लगने से गंजपर निवासी उमेश राय का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार उर्फ़ मछली गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 जाम कर दिया।आधे घंटे तक सड़क जाम से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम हटवाया।
वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। बाढ़ डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया की कंचे की गोली खेलने के क्रम में हुए विवाद में ईंट पत्थर से कुचलने के बाद गला दबा कर हत्या किए जाने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी जा रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा है की दो दिन पूर्व हुए विवाद के कारण भी इस घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया होगा।फिलहाल कारण स्पष्ट पता नहीं चल रहा है।बहरहाल एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ की।उन्होंने बताया की तीन चार लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है।पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है।
आज दिनांक 16.07.24 को अथमलगोला थानान्तर्गत गॉव-गंजपर में एक बच्चे की हत्या की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन करते हुए हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।