शहर के निचले हिस्से में घुसा बाढ़ का पानी

बलिया,  संजय कुमार तिवारी   नगर पालिका के महावीर घाट के निहोरा नगर में गायत्री मंदिर के चारो तरफ़ बसी मुहल्लों में पानी घिर गया है गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण लोगों के घरों के अंदर तक पानी चला गया है।जिसके कारण बाढ़ पीड़ित लोग अपने घरों में नीचे पानी आने से अपने समान को छत के ऊपर और दूसरे जगह ले जाने को मजबूर है।आप साफ तस्वीरों में देख सकते है कि लोग पशुओं के लिए घर में रखे गए चारा भीग जाने के कारण उस चारे को बोरे में भर कर दूसरे जगह ले जा रहे है।बाढ़ के पानी से लोगों को बहुत दिक्कत है यह पानी लगातार बढ़ रहा है लेकिन अभी तक कोई सामान नुकसान नहीं हुआ है।

कल से लगातार पानी बढ़ रहा है दो से ढाई फीट तक पानी बढ़ रहा है लोग यहां से घर छोड़कर इधर उधर भटकेंगे कोई सुविधा नहीं मिल रही है जिसका घर एक, डेढ़ फुट है वह भी कल बचेगा नही वह भी भर जायेगा, जो समान है उसको कही ठेहा मिलेगा वहां उसको रख देगा। बाढ़ के समय जो नाव चलती है उसको हम लोग पैसा देकर आते और जाते है।स्कूल में बच्चे जाते है उसके लिए दिक्कत हर चीज की दिक्कत है।अगर नाव से हमलोग एक तरफ से जाते है तो दस रुपया लगता है अगर दिन भर में जाइए तो सौ रुपया रख दीजिए।जब बच्चे पढ़ने जाते है तो पैसा देकर जाते है और पैसा देकर आते है। अभी तक कोई भी अधिकारी देखने तक नही आया।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999