पति की दीर्घायु के लिए महिलाए रखा हरतालिका तीज का निर्जला व्रत
धनबाद, (खौफ 24) अखंड सौभाग्यवती का पर्व हरतालिका तीज शुक्रवार को श्रद्धा, उल्लास से मनाया गया। पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा। इस अवसर पर कुंवारी युवतियों ने भी व्रत रखकर अच्छे वर की कामना की। घुरना बाजार स्थित शिव मंदिर में दर्जनों महिलाओं ने को सोलह शृंगार करके विधिविधान से शिव-पार्वती का पूजाअर्चना किया।तथा पंडित के द्वारा विधिविधान से मंत्रोच्चार के बाद तीज व्रत का कथा सुनाया । हरतालिका तीज व्रत हर साल भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस त्योहार में मां पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है। हरतालिका तीज व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-सौभाग्य की कामना के लिए रखती हैं। वहीं कुछ जगहों पर कुंवारी लड़कियां भी अच्छे वर के लिए यह व्रत रखती है । पंडित हीरा झा ने बताया कि मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था। हरतालिका तीज व्रत करती महिलाएं
रागिनी लहरी जो समाज सेविका ने बताया कि इस व्रत को करने से सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पति की उम्र दीर्घायु होती है । इसके बाद भगवान शिव माता पार्वती, और भगवान गणेश को फूल,पान बेलपत्र श्रृगार की वस्तु, अक्षत नारियल , फल मिठाई विल्व पत्र ,तथा धूप दीप अर्पित कर सच्चे मन से पूजा अर्चना किया।