
गोरक्षको पर अमर्यादित एवं भेद भाव पूर्ण हुए व्यवहार के संदर्भ में प्रेसवार्ता
पटना, (खौफ 24) आज नक्षत्र गेस्ट हाउस, बंदर बगीचा पटना में विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार प्रांत कि उपाध्यक्षा शोभा रानी सिंह एवं प्रांत मंत्री संतोष सिसोदिया ने बताया कि विगत दिनांक 4 -सितम्बर को फुलवारी शरीफ थाना के अंतर्गत तस्करी के लिए 38 संख्या में गायों को ले जाया जा रहा था।पुलिस की उपस्थिति में मवेशियों को जब्त किया गया तथा उसकी सूचि बनाकर दुसरे स्थान पर गौशाला में उनकी समुचित देखभाल के लिए थाना को सूचित कर के भेजा जा रहा था ।इसी बीच 6 – सितम्बर को अज्ञात भीड़ ने 100 – 150 के संख्या में तीन बार वाहन पर आक्रमण कर मवेशियों को छुड़ा कर ले जाने का प्रयास किया।
इस क्रम में उन्होंने जो लोग गायों की सुरक्षा में लगे थे व् सेवा कर रहे थे उन पर लाठी , पत्त्थर व् डंडे से वार किया जिसके कारण बचाव दल के कई लोग घायल हुए | इसी क्रम में उन्होंने कई गायों को ज़बरन वाहन से उतारने की चेष्टा की तथा उन पर भी घातक प्रहार किया जिसके फलस्वरूप कई गायों की मृत्यु हो गयी। गायों को अमानवीय तरीके से वाहन में ठूंसा गया था | पुलिस ने गायों की बचाव कर रहे लोगों से कहा आप लोग कृपा कर मठ में जाकर अपनी जान बचाएँ , बाहर हम संभाल लेंगे।
चुकी पहले दो बार हुए हमले में पुलिस एवं बचाव दल अपराधियों के मंसूबे नाकाम कर दिए इसलिए पुलिस की बात मानकर बचाव दल के कार्यकर्ता मठ में चले गए और वहां बैठकर पुलिस के आदेश की प्रतीक्षा करने लगे | परन्तु कुछ समय बाद पुलिस ने उन दंगाइयों के साथ इन निर्दोष लोगों को भी पकड़ लिया।
सारी घटना में पुलिस उपस्थित थी फिर भी सारे प्रमाण रहने के बावजूद निर्दोष बचाव दल के लोगों को संगीन धाराएं लगाकर उनका चालान कर दिया ।प्रशाशन के इस उलट व्यवहार से सारे गौ भक्त हतप्रभ हैं और विश्व हिन्दू परिषद् इस घटना में प्रशाशन के इस भेद भाव पूर्ण रवैये की कड़ी निंदा करता है।अखिलेश कुमार सुमन,प्रचार प्रसार प्रमुख,विश्व हिन्दू परिषद दक्षिण बिहार