कई गांव में फैला डेंगू, एक परिवार के कई लोग आये चपेट में

पटना, अजीत पटना के संपतचक प्रखंड के कई इलाके में डेंगू ने अपना पैर पसार लिया. डेंगू की चपेट में आकर एक परिवार के कई लोग बीमार होकर बिस्तर पर पड़े हैं. डेंगू से बचाव के लिए प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की अभी तक नींद नहीं टूटी है. संपतचक के जिन गांवों में डेंगू ने लोगों को अपना शिकार बनाया है उसमें कोई भी स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी अभी तक देखने भी नहीं पहुंचा. डेंगू से ग्रस्त लोग अपने-अपने स्तर से इलाज करवा रहे हैं. इस बीमारी के रोकथाम के लिए इस इलाके में अभी तक जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया गया है.स्थानीय इलाके के लोगों ने बताया राजधानी में रहकर भी यहाँ सम्पत चक के लोग दूर दराज के गांव से ही बदतर स्थिति में रहने को मजबूर हैं.

ड्रेनेज की समस्या का अभी तक ईस इलाके में ठोस समाधान नहीं हुआ जिसके चलते हलकी बारिश में भी खाली प्लॉट और गलियों में पानी भर जाता है. जिसके चलते कई तरह की बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है.वहीं डेंगू के चलते लोगों में भय का माहौल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्पतचक प्रखंड के‌ चकबैरिया, बैरिया, कर्णपुरा सितजैनचक, जोलबिगहा, अब्दुल्लाहचक, सिरपतपुर, सम्पतचक, गोसाईटोला आदि गांवों में डेंगू फैला हुआ है चकबैरिया गांव के एक ही परिवार के तीन लोग पीड़ित हैं जिसमें बिरेश कुमार आजाद उर्फ ब्रजेश सिंह, तारा देवी, रंजना सिंह इलाज परिजन अपने स्तर पर करवा रहे हैं. लोगों ने बताया किया जिन इलाके में भी डेंगू के ग्रस्त मरीज हैं उनके परिजन अपने स्तर से जहां तहां इलाज करने को मजबूर है कोई सरकारी स्तर पर सुविधा नहीं मिल रही है.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999