जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल का तख्त पटना साहिब में सम्मान
पटना, (खौफ 24) पिछले 40 वर्षों से 1984 सिख कत्लेआम पीड़ितों को इन्साफ और कातिलों को सजा दिलाने के लिए निरन्तर संघंर्ष करने वाले अखिल भारतीय 1984 दंगा पीड़ित राहत कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल का तख्त पटना साहिब कमेटी ने सिरोपा पहनाकर सम्मान किया। जत्थेदार भोगल ने कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह सहित समुची कमेटी का आभार प्रकट किया।तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल दिल्ली, कानपुर, बोकारो आदि राज्यों में 1984 सिख कत्लेआम पीड़ितों को इन्साफ और कातिलों को सजाए दिलाने हेतु निरन्तर संघर्ष करते आ रहे है और ऐसे लोगों के कारण ही सज्जन कुमार जैसे दोषी सलाखों के पीछे जा सके हैं।
उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी जिसने इस देष में सिख कौम पर कत्लेआम किया और 40 वषों तक इन्साफ भी नहीं मिल सका क्योंकि इस देष में ज्यादातर कांग्रेस की ही सरकारें रही मगर जब से देष में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई कातिलों को सजाएं मिलनी षुरु हुई। इसी के चलते सज्जन कुमार जेल में गए और जगदीष टाईटलर सहित अन्य लोगों पर भी केस चल रहे हैं। सः जगजोत सिंह सोही ने कहा कि गुरु महाराज जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल को लम्बी आयु बख्षें ताकि वह आगे भी इस लड़ाई को जारी रख सकें। तख्त कमेटी के महासचिव इन्द्रजीत सिंह एवं मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह द्वारा जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल को सिरोपा भेंट किया गया।