अफजाल अंसारी ने कुंभ और मठो पर तो बोल दिया पर नहीं बोलते की मस्जिदों मदरसों में क्या हो रहा है : आनंद स्वरूप शुक्ला

बलिया, संजय कुमार तिवारी  यूपी सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा कुंभ और मठों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा की हमारे मठो और कुंभ को लेकर जो टिप्पणी की है उसकी मैं निंदा करता हूं।

अफजाल अंसारी को अगर इतना ही बोलने का शौक है तो उन्हें मदरसों के बारे में बोलना चाहिए कि आखिरकार मदरसो में किस तरह से आतंकवादी गतिविधियां और अवैध हथियार इकट्ठे किए जा रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि मस्जिदों, दरगाहों और मजारों में क्या-क्या हो रहा है। वही अफजाल अंसारी को आगाह करते हुए कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं कि आपने हलाला और खाने-पीने की चीजों में अपशिष्ट मिलने वाले वीडियो के बारे में आज तक नहीं बोला। इसलिए सनातन पर बोलने का आपको कोई अधिकार नहीं है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बाईट-आनंद स्वरूप शुक्ल,पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999