नशे की गिरफ्त में नाबालिक बच्चे, सुलेशन का नशा करते नाबालिक लड़का कैमरे में कैद

बलिया,  संजय कुमार तिवारी यूपी नशाखोरी के जाल में फंसकर नाबालिक बच्चे कैसे अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं यह देखने को मिला बलिया शहर में। जहां 14 साल का एक नाबालिक लड़का कुर्सी पर बैठकर पंचर सटने वाले केमिकल यानी सुलेशन का नशा कर रहा था। प्लास्टिक की थैली में सुलेशन डालकर सूंघते ही नाबालिक लड़का बेसुध हो गया और सवाल जवाब करने पर बोलने की हालत तक में नहीं था।


नाबालिक लड़के ने बताया कि नशे के लिए सुलेशन वह 20 किलोमीटर दूर हल्दी से लेकर आया था। आपको बता दें की सुलेशन बेहद ही खतरनाक केमिकल होता है जो शरीर में जाने के बाद फेफड़ों मैं सूजन होने का खतरा बढ़ जाता है और यह जानलेवा भी साबित हो सकता है ।कबाड़ का काम करके वह नशे के लिए पैसा इकट्ठा करता है और अपने साथियों के साथ नशा करता है। उसने यह भी बताया कि उसके माता-पिता बेहद गरीब हैं और खाना बनाने का काम करते हैं। उसने बताया कि उसका एक भाई नशे की गिरफ्त में था लेकिन वह सुधर गया है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999