दाई का काम करने वाली युवती की बाथरूम में मिली लाश

फुलवारी शरीफ,  अजीत थाना क्षेत्र के नोहसा में सर सैयद नगर कॉलोनी के एक मकान में दाई का काम करने वाली 17 वर्षीय किशोरी की नग्न-धरंग अवस्था में लाश उसके बाथरूम में मिली।

परिजन मकान मालिक पर उसके साथ बलात्कार करके हत्या करने का आरोप लगाने के साथ जमकर हंगामा बवाल काटा. परिवार के लोगों का कहना है कि मोहम्मद दानिश के मकान में उनकी बेटी दाई का काम करने जाती थी. सुबह को गई तो दोपहर में चली आई थी लेकिन देर शाम तक नहीं पहुंची तब उसकी छोटी बहन खोजते हुए उसके मकान में पहुंची तो बाथरूम में वह नग्न धड़ंग पड़ी हुई थी. बहन अपने घर दौड़ कर पहुंची और अन्य परिजन उस मकान में पहुंचे तो बाथरूम में नग्न धड़ंग देख सन्न रह गए. फिर शोर मचाकर लोगों की भीड़ इकट्ठा की गई . हालांकि परिजन किशोरी को एम्स अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. परिवार के लोग उसके साथ बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगाने लगे. मृतका के शव को एक हवा हवाई पर लादकर पटना एम्स मार्ग पर रखकर जमकर आगजनी करते हुए हंगामा बवाल काटने लगे.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस बीच गुस्साए लोगों की भीड़ उस मकान में हमला बोल दिया और मकान में मौजूद एक युवक और एक युवती को पकड़ कर बाहर खींचकर बुरी तरह पिटाई करने लगे. इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ से दोनों की जान बचाकर इलाज के लिए पुलिस हिरासत में अस्पताल भेजा. दुष्कर्म वह हत्या के बाद सड़क जाम आगजनी बवाल की सूचना पाकर डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी खगौल जानीपुर आसपास के कई थानों की पुलिस को साथ में लेकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. वहीं एम्स पटना खगौल फुलवारी सड़क पर जाम लगने से भारी वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई.बारात ब्याह में आने जाने वाले कई वाहन व एंबुलेंस जहां तहाँ फंसे रहे. किसी तरह एंबुलेंस को आने जाने का मार्ग दिया गया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999