अपराधियों ने एक युवक को लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली!
मनेर, आनंद मोहन बेखौफ अपराधियों ने मनेर थाना अंतर्गत के श्रीनगर के समीप राजमार्ग 30 पर देर रात लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मार कर फरार हो गए। इस घटना में घायल युवक का हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि रात्रि गश्ती का पुलिस कहीं नजर नहीं आई। घायल युवक की पहचान मनेर थाना अंतर्गत महिनवां गांव निवासी सुरेश साव का पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। घायल कुंदन के परिजनों ने बताया कि कुंदन पटना में काम करता है और काम के बाद वापस देर रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था, इसी बीच श्रीनगर तेल डिपो के पास बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान लूट कर अपराधी आराम से बिहटा की ओर फरार हो गए।
लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक कुंदन कुमार को पेट में गोली मारकर फरार हो गए। जिसका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है। वही घटना के बाद घायल युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिरा हुआ था। राहगीरों ने युवक को लहूलुहान हालात में देख पूछताछ की। उसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। तत्पश्चात इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा व मनेर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की छानबीन की। घटनास्थल पर खूने की धब्बे एवं चश्मा भी टूट पड़ा हुआ था। कांड दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच एवं अपराधी की पहचान की जा रही है।