सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पर दो बजे से लटक रहा ताला

बलिया,  संजय कुमार तिवारी  यूपी सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े ढोल पीट रही है कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी बेहतर है वही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार निरीक्षण कर रहे है। कि स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो लेकिन बलिया के नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो बजे के बाद ताला लटकता हुआ दिखाई दे रहा है नगरा में सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नही ले रहा है। यहां पर दो बजे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ दिया जा रहा है और कर्मचारी अपने अपने घर जा चुके है।

यहां पर अगर मरीज आए तो बैरन वापस ही लौटना पड़ेगा।और नही तो बलिया जिला अस्पताल नही तो मऊ जाने के लिए मजबूर हो जाते है। यहां लगभग दस बजे से शाम चार बजे तक हॉस्पिटल का चलने का समय है लेकिन दो बजे ही बन्द चले जाते है।वही नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि यह हॉस्पिटल दो बजे ही बन्द कर दिया जाता है इसको चौबीस घंटे खुलना चाहिए।मरीजों को मालूम हो गया है कि यह दो बजे के बाद खुलने वाला नही है जब लोग बीमार होते है तो मऊ जाना पड़ता है।अगर डॉक्टर साहब टाठ रहते तो कर्मचारी यहां पर होते।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बाइट – ग्रामीण पवन कुमार

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999