
यूपी सरकार में समय से नही खुलता है सरकारी विद्यालय, अधिकारी बने मौन
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के पंदह ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खवासपुर में लगभग 09.30 बजे तक विद्यालय का ताला बंद मिला।विद्यालय सुबह 09 बजे से शाम 03 बजे तक संचालित होती है।लेकिन अध्यापकों की लापरवाही के चलते विद्यालय पर ताला लटक रहा है और विद्यालय पर न कोई रसोइया पहुंची है और नही कोई अभी तक अध्यापक पहुंचा है।
जब कोई अध्यापक समय से नही पहुंचेगा तो आखिरकार बच्चे कैसे पहुंच सकते है यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।वही ग्रामीण रमेश पासवान ने बताया कि अभी 09 से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक विद्यालय नही खुला है अब तो मास्टर बताएगा की कब खुलेगा यह तो मास्टर की कमी है उसको टाइम से आना चाहिए हमारे गांव का विद्यालय समय से नही खुल रहा है।