हिंसा देशभर के हिंदू समाज के लिए चुनौती का विषय : मनोज सोनी

अररिया, रंजीत ठाकुर : सरकार के द्वारा वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन से नाराज बंगाल के मुर्शिदाबाद में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर जिस तरह से बहुसंख्यक मुसलमानों के द्वारा अत्याचार की जा रही है यह सरासर कायरता का रूप है । उक्त बातें बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा उन्होंने कहा आखिर देश भर में हिंदुओं को दूसरे समुदाय के लोग क्या समझ रखा है हिंदुओं को इतना कमजोर क्यों समझा जा रहा है। याद रहे जिस दिन हिंदुओं का सब्र का बांध टूट जाएगा उस दिन संभालना मुश्किल हो जाएगा।

श्री सोनी ने कहा कुछ महीने पूर्व बांग्लादेशी मुसलमान के द्वारा बांग्लादेशी अल्पसंख्यक हिंदुओं का कत्लेआम किया गया उनकी बहू बेटियों की इज्जत आबरू लूटी गई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार से लेकर सरकार की सारी तंत्र चुप्पी साध रखी थी जिसका नतीजा आज बंगाल में हिंदुओं के साथ दिख रही है, हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरता समस्त हिंदू समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा आखिर तानाशाह ममता सरकार के ऊपर अंतरराष्ट्रीय मंच कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है, क्यों नहीं बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू की जा रही है। प्रत्येक साल सैकड़ो की संख्या में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या हो रही है। बहू बेटियों की इज्जत आबरू लूटी जा रही है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

देश के मजबूत सरकार तमाशा क्यों देख रही है । हिंदुओं पर हो रहे बर्बरता को क्यों नहीं रोक रही है। उन्हें जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है। श्री सोनी ने कहा ममता सरकार की एक तरफा कार्य शैली ने सरकार के सिस्टम पर कई सवाल खड़ी कर रही है । क्या बंगाल भारत का अंग नहीं है? क्या वहां बंगाली मुसलमानों के बीच हिंदुओं को रहने का अधिकार नहीं है? अगर नहीं है तो सरकार बजरंग दल को खुली छूट दे ताकि ऐसे देश विरोधियों को सबक सीखा पाए । श्री सोनी ने कहा देश के राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय से मांग करता हूं की बंगाल में अभिलंब राष्ट्रपति शासन लागू करें।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999