
एडीएम का पुतला दहन करने गए प्रदर्शनकारियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने दी धमकी
यूपी, संजय कुमार तिवारी : बलिया से है जहां बलिया में लगभग तीन माह से धरने पर बैठे ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( आगसा) ने आज एडीएम वित्त / राजस्व का टीडी कॉलेज चौराहे पर पुतला फूंका। और एडीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए उसी दौरान सीटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से सीधे भीड़ गए। वही प्रदर्शनकारियों को सिटी मजिस्ट्रेट सीधे धमकी दीं और कहा की नही मानोगे तो हम तुमको रगड़ देंगे। तुम लोगों के खिलाफ एफआईआर करा देंगे नही मानोगे तो।वही मीडिया ने जब सवाल किया तो सिटी मजिस्ट्रेट भागने लगे।
वही अरविंद गोंडवाना ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( आगसा) ने बताया कि मनियर नगर पंचायत में अनुसूचित जनजाति के लोगो ने पर्चा भरा और बीजेपी के बुचिया देवी बिजयी हुई है।आज समाचार पत्र के माध्यम से हमे पता चला कि अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा की बलिया में गोंड जाति नही पाए जाते है।यह सीधे सीधे राष्ट्रपति राज पत्र संविधान का शासनादेश का घोर अवमानना है।और इनको तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए अपर जिलाधिकारी के बयान के खिलाफ टीडी कॉलेज चौराहे पर उनका पुतला दहन किया है।