
पटना सिटी का विकास ही मेरी प्राथमिकता : नंदकिशोर यादव
पटना सिटी, (खौफ 24) पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 61 में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने किया । वार्ड नंबर 61 में श्री गुरु गोविंद सिंह जी पथ से श्री राम कॉलोनी, शिव कॉलोनी, एन एच 30 स्थित विरुआचक मल्लाह टोली, मेहंदी गंज अंतर्गत प्रेमनगर कुशवाहा में जज साहेब के घर तक, पंचवटी नगर में, ब्रह्म स्थान के समीप पंकज कुशवाहा के घर तक, एन एच 30 कमलदाह पथ स्थित दीप नगर रोड 1 2 3 4 5 में सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण कार्य लगभग 6 करोड़ 47 लाख की राशि के किया जा रहा है।
उपस्थित मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता सूची में है और विकास कार्यों की यह कड़ी जारी रहेगी। इस अवसर पर पटना नगर निगम के महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद श्रीमति ऊषा देवी,पटना महानगर अध्यक्ष श्री रूप नारायण मेहता, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, अवधेश सिंहा,सुरेश सिंह पटेल, अविनाश पटेल, स्मिता रानी,मंडल अध्यक्ष दिलीप पासवान, अनुराग मिश्रा, अखिलेश मेहता, नवल किशोर,सहित अनेकों लोगों उपस्थित रहे।