
दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या इलाके में दहशत
पालीगंज, आनंद मोहन : थाना क्षेत्र के मधवा गांव में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव में ममेरे भाई ने फुफेरे भाई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है, जो नौबतपुर प्रखंड के आनंदपुर निवासी विंदेश्वरी यादव का पुत्र था। शैलेन्द्र अपने नाना के श्राद्धकर्म में शामिल होने मधवा आया हुआ था। इसी दौरान उसका ममेरे भाई से विवाद हुआ और आरोप है कि मधवा निवासी अरविंद यादव का पुत्र प्रियरंजन कुमार ने शैलेन्द्र को गोली मार दी।
वारदात के बाद आरोपी हथियार के साथ मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में कोहराम की स्थिति हो गई। सूचना पाकर पटना नगर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।
भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आज दिनांक 22.08.2025 को पालीगंज थानांतर्गत ग्राम नगमा में आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या मृतक के ममेरे/फुफेरे भाई द्वारा की गई है।घटनास्थल से साक्ष्य संकलन हेतु FSL टीम को बुलाया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु हॉस्पिटल भेज दिया गया है।हत्या में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।