
नशे के सौदागर गिरफ्तार, ब्राउन शुगर और डिजिटल तराजू बरामद!
फुलवारी शरीफ, अजीत : पटना जिले के परसा बाजार थाना पुलिस ने नशे के अंधे कारोबार पर करारा वार करते हुए सात सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ब्राउन शुगर, ड्रग्स तौलने वाली डिजिटल तराजू, मोबाइल फोन, स्कूटी और नकदी बरामद किया गया है. इस धंधे का सरगना पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, लेकिन उसकी पूरी जानकारी पुलिस ने जुटा ली है. खास बात यह है कि इस नेटवर्क में महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका रही है, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरथौल के गायत्री नगर मोहल्ले में नशे का गिरोह सक्रिय है. सूचना पाते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा और सात युवकों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्यम कुमार, रिषू कुमार, रवि राज, ललेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गई है.
तलाशी में सत्यम के पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जबकि अन्य के पास से डिजिटल तराजू और चार मोबाइल फोन मिले. मोबाइल की जांच में ड्रग्स सप्लाई से जुड़ी चैट और कॉल डिटेल्स सामने आई हैं. एक स्कूटी और नगदी रकम भी जब्त की गई है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह मसौढ़ी से ब्राउन शुगर मंगवाता था और फिर अलग-अलग ठिकानों पर सप्लाई करता था.
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये लोग दो हजार रुपये में एक ग्राम ब्राउन शुगर खरीदते थे और उससे छह पुड़िया बनाकर कई गुना दाम पर बेचते थे. इस गंदे धंधे से कमाए पैसों से महंगी बाइक खरीदना, पार्टियों में ऐश करना और गर्लफ्रेंड पर खर्च करना इनकी आदत बन चुकी थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के वक्त सभी आरोपी नशे की हालत में थे. हाजत में भी उन्हें संभालना मुश्किल हो गया था. कई बार डॉक्टर को बुलाकर मेडिकल जांच कराई गई. होश में आने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ. कई और नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.
थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि गिरफ्तार सातों को जेल भेजा जा चुका है. फरार आरोपियों और महिला तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. आने वाले दिनों में इस गिरोह की जड़ तक पहुंचने और मास्टरमाइंड को पकड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है.