भामाशाह सम्मान समारोह, में सांसद ढुल्लू महतो हुए शामिल

पटना, अजित। समाज के सहयोग से आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोग और कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुईं. समारोह का आयोजन भारतीय लोकहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भाई के संरक्षण में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में विशेष रूप से धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो शामिल हुए, जिन्हें इस मौके पर एक स्वरचित पुस्तक भी भेंट की गई।

भामाशाह सम्मान समारोह में भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव श्री प्रेम भी उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भामाशाह भारतीय इतिहास के वे अमर चरित्र हैं जिन्होंने त्याग, परोपकार और समाज सेवा की अद्वितीय मिसाल पेश की. आज की पीढ़ी के लिए उनके विचार मार्गदर्शन का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भामाशाह के आदर्शों को अपनाकर समाज में सहयोग और भाईचारे की भावना को और मजबूत किया जा सकता है।

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब सभी लोग एकजुट होकर शिक्षा, सेवा और परोपकार के रास्ते पर आगे बढ़ें. उन्होंने अपनी पुस्तक भेंट करने पर आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि साहित्य समाज का आईना है, जिसे हमें लगातार संवारते रहना चाहिए।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस अवसर पर भारतीय लोकहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भाई ने कहा कि भामाशाह के नाम पर यह सम्मान समारोह केवल एक आयोजन नहीं बल्कि समाज को प्रेरित करने का माध्यम है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता की भावना मजबूत होगी।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए समाजसेवियों, साहित्यकारों और शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया गया. उपस्थित लोगों ने आयोजकों और भारतीय लोकहित पार्टी की सराहना की कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने और प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजकों ने कहा कि भामाशाह सम्मान समारोह आने वाले वर्षों में और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक आदर्श से जुड़ सकें।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999