
छात्रा की मौत के बाद बवाल फुटेज के आधार पर 27 लोगों को हिरासत में लिया गया
पटना, (खौफ 24) गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा गोलम्बर और स्कूल परिसर में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। इस दौरान भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। यही नहीं, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों पर जानलेवा हमला भी किया। नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) दीक्षा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। CCTV फुटेज के आधार पर अब तक कुल 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।
मालूम हो कि चितकोहरा कन्या मध्य विद्यालय, अमला टोला की कक्षा पाँच की छात्रा जोया ने स्कूल के शौचालय में खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही इलाके में आक्रोश का माहौल था। छात्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस से हाथापाई भी की और एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। हालात बिगड़ते देख मौके पर सेंट्रल एसपी दीक्षा पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।