एसपी यातायात ने ट्रैफिक व्यवस्थाका किए निरीक्षण

पटना, (खौफ 24) ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक अपराजित ने बुद्ध मार्ग एवं सिटी सेंटर मॉल के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त नगर आयुक्त (नगर निगम), एडीएम (नगर व्यवस्था), मॉल के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण के क्रम में वीकेंड पर वन-वे व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने, एंटी-एन्क्रोचमेंट ड्राइव चलाने तथा नगर निगम द्वारा फुटपाथ की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इसके साथ ही ट्रैफिक एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं जवानों को ड्यूटी के दौरान सजग रहने, अनुशासन बनाए रखने और आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999