
प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
धनबाद, (खौफ 24) बेटी प्राची प्रिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर शहर और पूरे झारखंड-बिहार का नाम रोशन किया है।मेंत डेनोबिली स्कूल, सिंफर धनबाद की कक्षा 10 की छात्रा प्राची प्रिया और कक्षा 9 की छात्रा कृतिका सिंह राठौड़ ने धनबाद-बोकारो जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर 2025 तक काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) गेम्स एंड स्पोर्ट्स के बैनर तले संपन्न हुई।
शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राची अंडर-17 वर्ग में फाइनल मैच में कर्नाटक को 1-4 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।बेंगलुरु से स्वर्ण पदक जीतकर आज धनबाद लौटने पर प्राची प्रिया का जोरदार स्वागत किया गया। बैंड-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। मौके पर धनबाद थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मोहल्लेवासियों, परिजनों और मित्रों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
हीरापुर मास्टरपाड़ा स्थित लोकनाथ भवन में उनकी मां और अपार्टमेंट के लोगों ने आरती उतारकर उनका अभिनंदन किया।अपनी सफलता पर उत्साहित प्राची प्रिया ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर धनबाद और अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतना मेरे जीवन का उपलब्धि है इसका श्रेय मैं अपने कोच, माता-पिता और विद्यालय के स्टाफ को देती हूँ। वर्तमान में प्राची धनबाद के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित XMA अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
प्राची के पिता विमलेश कुमार चौहान ने कहा यह हमारे लिए गर्व और खुशी का पल है। बेटी ने दिखा दिया कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है।प्राची ने कराटे में गोल्ड मेडल जीतकर धनबाद का मान बढ़ाया है।साभार