निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर, मुफ़्त दबाई का वितरण

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के द्वारा 15 फरवरी वुधवार को सेनानायक सुरेंद्र विक्रम, के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बटालियन के कार्यक्षेत्र जोगबनी अंतर्गत टिकुलिया वस्ती, में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर चलाया गया ।

निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में क्षेत्रीय मुख्यालय एस. एस. बी. पूर्णियां के कमांडेंट/भेटी डॉ. बिनोद कुमारी देवी द्वारा सीमावर्ती गॉंव के पशुओं की निःशुल्क जाँच कर मुफ़्त दबाइयों का वितरण किया गया ,इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के निरीक्षक पशुपति कुमार सिंह एवं बहुत संख्या एस. एस. बी. के महिला व पुरूष कार्मिक उपस्थित थे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस पशु चिकित्सा शिविर से अधिकाधिक संख्या में सीमावर्ती ग्रामीण पशु व पशुपालक लाभान्वित हुए ।एस. एस. बी. द्वारा किये जा रहे निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999