
दिल्ली की संगत ने गर्मजोशी से किया यात्रा का स्वागत
नई दिल्ली, (खौफ 24) 17 अक्टूबर तख्त श्री पटना साहिब से गुरु तेग बहादुर जी के 350वे शहीदी दिवस को समर्पित होकर जागृति यात्रा जो बीते 17 सितंबर को गुरुद्वारा गुरु का बाग से आरम्भ हुई थी आज सुबह इंद्रपुरम से अप्सरा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश की और पूर्वी दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों से होते हुए देर रात गुरुद्वारा सीस गंज साहिब पहुंची जहां रात्रि विश्राम होगा और कल सुबह वहां से पश्चिमी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, जसबीर सिंह धाम यात्रा को रिसीव करने इंद्रपुरम पहुंचे थे और महासचिव इंद्रजीत, सदस्य हरपल सिंह जोहल, मीडिया सलाहकार सुदीप सिंह ने यात्रा के साथ चलते हुए सारे प्रबंध को देखा। सरदार जगजोत सिंह सोही ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रबंधकों का आभार प्रकट किया जिन्होंने पालकी साहिब देकर यात्रा में सहयोग किया वही उन्होंने खास तौर पर दिल्ली की संगत का आभार प्रकट किया जिन्होंने पूरी गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया।
सरदार सोही ने बताया कि दिल्ली कमेटी सचिव जैस्मीन सिंह नोनी, सदस्य सुखविंदर सिंह बब्बर, परविंदर सिंह लक्की, भूपिंदर सिंह भुल्लर, बलबीर सिंह विवेक बिहार, गाजियाबाद से रम्मी वीरजी ने संगत को स्वागत के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने तख्त साहिब के समूचे स्टाफ का धनबाद किया जो पिछले एक महीने से यात्रा के साथ चल रहे हैं।