
50.000 रुपए का इनामिया बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
बलिया, संजय कुमार तिवारी : उभांव थाना क्षेत्र के मलेरा गांव के समीप संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों को पुलिस ने देखकर रोकने का प्रयास किया।तो बाइक सवार बदमाश भागने लगे जहां एसओजी उभांव पुलिस और भीमपुरा पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। जहां अपने को घिरा देख बड़मशाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया जहां जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने 50.000 रुपए का इनामिया बदमाश के दोनो पैर में गोली लग गई।वही बाइक पर सवार दूसरा भागने में कामयाब हो गया।
घायल बदमाश विकास सोनकर निवासी बरहज थाना बरहज जनपद देवरिया का रहने वाला है घायल बदमाश के ऊपर उभांव थाना क्षेत्र हुई अध्यापक की हत्या और महिला शिक्षक के गले से चैन लूट की घटनाओं में शामिल था। फरार चल रहा बदमाश के खिलाफ उभांव थाना में मुकदमा दर्ज था घायल बदमाश को जिला अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया है बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर का, दो खोखा कारतूस 315 बोर का,एक जिंदा कारतूस, एक बाइक और लूट के समान को बिक्री के बाद 2150 रुपए मौके से पुलिस ने बरामद किया।