सिंदूर खेला के साथ नम आंखों से दीं मां दुर्गे को विदाई
धनबाद(खौफ 24): कतरास राजागढ़ में आयोजित चैती दुर्गा पूजा के वासंतिक नवरात्र के विजय दशमी को मां दुर्गे सहित सभी देवी देवताओं को विदाई देने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी पहुंचे जहां सबसे पहले मां दुर्गे को सिंदूर लगाकर अखंड सुहाग के साथ समस्त जनकल्याण की प्रार्थना की एवं खोईचा भरकर मंगल जीवन का आशीर्वाद मांगा तत्पश्चात उपस्थित सभी #महिलाओं के साथ एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्यवती की मां दुर्गे से प्रार्थना की।
इस दौरान मां दुर्गे के विदाई में शामिल महिलाओं ने सावित्री देवी को शक्ति की प्रतीक तलवार भेंट एवं माथे पर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया साथ ही पूजा कमिटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया।उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मां दुर्गे 10 दिनों के लिए अपने मायके आती है इन्ही 10 दिनों को हम सब नवरात्र #दुर्गोत्सव के रूप में मनाते है इसके बाद दसवें दिन मां पार्वती वापस अपने घर भगवान शिव जी के पास कैलाश पर्वत चली जाती है।