
चोरों के गैंग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोटरसाइकिलें बरामद!
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया में थाना सुखपुरा पुलिस और एस.ओ.जी. की संयुक्त पुलिस टीम ने आज एक मोटरसाइकिल चोरों के गैंग के 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोटरसाइकिलें बरामद किया है। हालांकि गैंग का मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया है।
पुलिस की माने तो ये सभी अभियुक्त नवयुवक है जो आजकल के जो इनके शौक है महंगे मोबाइल फ़ोन और तमाम जो इस प्रकार के युवाओं के शौक है उसको पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करके उसे सस्ते दामों में बेच देते है और उसे कुछ लोग सस्ते में खरीदने और बेचने का काम करते थे। कुछ गाड़ियों के नम्बर प्लेट ये लोग मिटा दिए है जिसको ट्रेस आउट किया जा रहा है। इनके गैंग का मुख्य अभियुक्त फरार हो गया है।
()