
युवक की धारदार हथियार से घायल कर हत्या कर देने की घटना घटित हुयी
नालंदा(राकेश): अस्थावों थाना क्षेत्र के जीयर गाँव में रजनीश कुमार नामक युवक की धारदार हथियार से घायल कर हत्या कर देने की घटना घटित हुयी। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर गाँव के ही राजीव चौधरी सहित कुल 07 नामजद एवं चार-पाँच अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज कराये गये प्राथमिकी, अस्थावों थाना कांड संख्या-164 / 23 दिनांक 07.07.23 धारा-147/148/149/341/342/302/120बी भा०द०वि० के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द किया गया है। दर्ज कांड का त्वरित गति से अनुसंधान करते हुये घटना में शामिल कुल 03 नामजद अभियुक्तों को जीयर गाँव के चौधरी टोला से गिरफतार किया गया है. गिरफतार अभियुक्तों के द्वारा अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है। पुलिस के द्वारा इनलोगों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी सहित अन्य अपेक्षित विन्दुओं पर पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफतार अभियुक्त का नाम पता:-
- कैलाश चौधरी पिता- डोमन चौधरी उर्फ डोमू चौधरी
- डोमन चौधरी उर्फ डोमू चौधरी पिता स्व० कामेश्वर चौधरी
- राजीव चौधरी उर्फ बुद्धा चौधरी पिता स्व० राधे चौधरी तीनों सा०–जीयर चौधरी टोला थाना अस्थावों जिला-नालंदा।