
स्कूली छात्रों को बनाया गया मुर्गा, वीडियो वायरल!
अररिया, रंजीत ठाकुर। बुधवार को स्थानिय डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मारक मध्य विद्यालय बथनाहा के प्रांगण में क्लास रूम के सामने ही चिलचिलाती धूप में तीन छोटे छोटे छात्रों को मुर्गा बनाया गया जिसका वीडियो वायरल है। जो भी मामला पर एक वायरल वीडियो की पुष्टि खौफ 24 नही करता घटना के संबंध में स्कूल के एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि छात्रों ने टास्क बनाकर नहीं लाया था तथा याद करके नहीं सुनाया था जिस कारण शिक्षक को गुस्सा हो गया तथा छात्रों को चिलचिलाती धूप में ही मुर्गा बनने का आदेश दे दिया गया ।
उन्होंने दबी जुबान से स्वीकार किया कि यह गलत है तथा शिक्षा अधिकार अधिनियम का घोर उल्लघन है ।
क्या कहते हैं फारबिसगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी:- इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फारबिसगंज ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ है। विद्यालय अभी बंद हो गया है। गुरुवार को जांच करते हैं अगर दोषी पाये गए तो कार्रवाई होगी।