
अलग-अलग नालंदा थाना क्षेत्र से तीन कुख्यात गिरफ्तार!
नालंदा, राकेश। नालंदा पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से 3 कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शुक्रवार की शाम सदर डीएसपी नुरुल हक ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के टॉप टेन वांछित अपराध कर्मी पिता-पुत्र आपराधिक लिस्ट में शामिल थाना क्षेत्र के अलौदीयासराय गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र सुशांत सिंह एवं स्वर्गीय रामबहाल सिंह के पुत्र संजय सिंह को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है इनके ऊपर पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य कई अपराधिक कांड में आरोप पत्रित हैं जो एक वर्ष से फरार चल रहे थे।
वहीं नूरसराय थाना की पुलिस के द्वारा प्रहलाद नगर गांव के अपराधकर्मी भरत चौहान को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोसाई विगहा के खन्धे में भरत चौहान अपने सहयोगियों के साथ जुड़कर अपराधिक योजना बना रहा है। विशेष टीम के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर छापामारी की गई तथा कुख्यात अपराध कर्मी भरत चौहान को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से अवैध हथियार, गोली, खोखा तथा ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
जबकि इस मामले में कुछ अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे, भरत चौहान के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पांच खोखा एवं 45 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इसके ऊपर नूरसराय थाना में 9 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र, मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, दारोगा मुरली मनोहर, डीआईयु प्रभारी आलोक कुमार, दरोगा धर्मेश कुमार गुप्ता समेत नूरसराय एवं मानपुर थाना की पुलिस टीम शामिल रही।
()